प्रार्थना
सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु,
करते हैं हम शुरू आज का काम प्रभु।
सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु,
करते हैं हम शुरू आज का काम प्रभु॥1॥ करते हैं हम…
शुद्ध भाव से तेरा ध्यान लगाएं हम,
विद्या का वरदान तुम्हीं से पाएं हम।
शुद्ध भाव से तेरा ध्यान लगाएं हम,
विद्या का वरदान तुम्हीं से पाएं हम।
हाँ विद्या का वरदान तुम्हीं से पाएं हम,
तुम्हीं से है आगाज तुम्ही अंजाम प्रभु।
करते हैं हम शुरू आज का काम प्रभु,
सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु॥2॥करते हैं …..
गुरुओं का सत्कार कभी न भूलें हम,
इतना बने महान गगन को छू लें हम।
गुरुओं का सत्कार कभी न भूलें हम,
इतना बने महान गगन को छू लें हम।
हां इतना बने महान गगन को छू लें हम।
तुम्हीं से है हर सुबह तुम्हीं से शाम प्रभु।
करते हैं हम शुरू आज का काम प्रभु।
सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु॥3॥ करते हैं हम….
करते हैं हम…………………………………………
करते हैं हम……………………………………..
NOTE- ‘सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु’ प्रार्थना को यूट्यूब पर सुनने के लिए यहां क्लिक करें-
प्रार्थनाकार- अज्ञात