बारिश के मौसम में भी धरना स्थल पर डटे रहे सम्मानित शिक्षक
दिनांक 25 अगस्त 2025 को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय हिंडोलाखाल में राजकीय शिक्षक संगठन की देवप्रयाग ब्लॉक इकाई के बैनर तले एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में विकासखंड के 307 शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी उपस्थिति दी। इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए ब्लॉक मंत्री डॉ ज्ञान सागर कुकरेती ने कहा कि सरकार द्वारा विगत कई वर्षों से शिक्षकों की पदोन्नति पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है तथा साथ ही साथ प्रधानाचार्य सीधी भर्ती का विरोध करते हुए उसे निरस्त करने की मांग सरकार से की गई। ब्लॉक अध्यक्ष श्री धनवीर चंद रमोला ने बताया कि सरकार द्वारा विगत कई वर्षों से कोरे आश्वासन देकर पदोन्नति प्रक्रिया को टाला जा रहा है। ब्लॉक कार्यकारिणी के संरक्षक श्री अमित काला जी ने बताया कि वह विगत 16 वर्ष से अधिक समय से प्रभारी प्रधानाचार्य का कार्यभार संभाल रहे हैं विद्यालय को पूर्णकालिक प्रधानाचार्य की आवश्यकता है और वह पदोन्नति से ही संभव है उन्होंने बताया कि छात्र हित के लिए हम हमेशा तत्पर रहेंगे। इस धरना प्रदर्शन के उपरांत ब्लॉक कार्यकारिणी द्वारा श्रीमान खंड शिक्षा अधिकारी श्री भास्कर चंद्र बेवनी जी को एक ज्ञापन दिया गया, जिसमें कहा गया कि समस्त स्तरों पर शीघ्र पदोन्नति की जाए एवं प्रधानाचार्य पद पर भी शत प्रतिशत पदोन्नति की जाए, वार्षिक स्थानांतरण शीघ्र किए जाएं साथ ही साथ राजकीय शिक्षक संगठन की इक्कीस सूत्रीय मांगों का शीघ्र निराकरण किया जाए।

इस अवसर पर ब्लॉक कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष श्री रामनाथ सिंह जी, उपाध्यक्ष महिला श्रीमती हिमानी जी, संयुक्त मंत्री श्रीमती शिखा मेहता, आय व्यय निरीक्षक सुमेंद्र सिंह, वरिष्ठ सलाहकार श्री पूर्वानंद बंगवाल, वरिष्ठ सलाहकार श्री जीतमणि थपलियाल, वरिष्ठ सलाहकार श्री जयप्रकाश त्रिपाठी, विधि सलाहकार श्री मनीष रावत, विधि सलाहकार श्री प्रवीण चंद उनियाल, विधि सलाहकार श्री राकेश चंद, मीडिया प्रभारी श्री धर्मेंद्र कुमार नेगी, मीडिया प्रभारी श्री विमर्श पंत, कोषाध्यक्ष श्री श्यामवीर रावत, संगठन मंत्री श्री चतर सिंह रावत, संगठन मंत्री श्री मोर सिंह चौपड़ियाल, संगठन मंत्री श्री विकास गौड़, संगठन मंत्री महिला श्रीमती अमिता राठी, कार्यालय प्रमुख श्री रमेश बिष्ट एवं श्रीमती चारूल तथा वीरेंद्र रावत, सुनील रावत, देवेंद्र कठैत, विनय बडोला, सुरेंद्र भट्ट, कलम सिंह गुसाईं और महेंद्र बंगवाल आदि सैकड़ो शिक्षक भारी बारिश में भी धरना स्थल पर उपस्थित रहे।